आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों की नियुक्ति का फर्जी विज्ञापन जारी किया

आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों की नियुक्ति का फर्जी विज्ञापन जारी किया


अभी रेलवे में फर्जी नियुक्ति पत्र जारी होने का प्रकरण चल ही रहा था कि इस बीच एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। खगोल प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से फर्जी तरीके से रेलवे में टीसी, गार्ड, ट्रैकमैन, गैंगमैन, बुकिंग र्क्लक, कीमैन समेत 22 पदों पर पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है। इसमें यह भी दिया गया है इसमें 20 साल का अनुबंध रहेगा।


इस विज्ञापन पर किसी को संदेश न हो इसके लिए बकायदा विज्ञापन संख्या भी जारी किया गया है। जो विज्ञापन जारी किया गया है उसमें 22 अलग-अलग कैटेगरी के 3000 से ज्यादा पद दिए गए हैं। वेतन के साथ ही आर्हता भी दी गई है।


यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब कुछ बेरोजगारों ने रेलवे के भर्ती सेल से सम्पर्क किया। उन्हें सेल से बताया गया कि रेलवे में जो भी भर्ती होती है वह रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। अगर उसपर नहीं है तो वह पूरी तरह से फर्जी है। रेलवे के पदों पर कोई भी भर्ती रेलवे सेल ही करता है न कोई निजी कंपनी। निजी कंपनी आउटसोर्सिंग अपने स्टाफ रखती है जो नान-रेलवे होते हैं।


यह सचाई जब बेरोजगारों को पता चली तो उनके होश ही उड़ गए। बशारतपुर के राजेश सिंह ने बताया कि उनके वाहटएप पर किसी ने विज्ञापन भेजा था। वह देखकर जब उनके गुजरात कार्यालय सम्पर्क किया गया तो वहां से साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। शक हुआ तो रेलवे में जाकर सम्पर्क किया जहां सारी सच्चाई पता चली। इसके पूर्व एक महीने पहले आईआरसीटीसी के फर्जी लेटरपैड पर बुकिंग र्क्लक का नियुक्ति पत्र जारी करने का मामला सामने आया था। कुछ बेरोजगार तो इस कारोबार में लिप्त दलालों के चंगुल में पूरी तरह फंस गए थे। जबकि कुछ ने एडवांस तक दे दिया था। इसका भी खुलासा तब हुआ जब एक युवक बुकिंग र्क्लक का नियुक्ति पत्र लेकर गोरखपुर स्टेशन पर आईआरसीटीसी के अधिकारियों से मिला। अधिकारियों ने उस पत्र को पूरी तरह से फर्जी बताया और ऐसे लोगों के सतर्क रहने को कहा।


रेलवे द्वारा नियुक्तियों से संबंधित जानकारी रोजगार समाचार पत्र के माध्यम से दी जाती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकृत वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर भी सभी सूचनाएं उपलब्ध रहती हैं।


यह विज्ञापन रेलवे की ओर से जारी नहीं किया गया है। रेलवे जो भी भर्ती या विज्ञापन निकालता है वह रेलवे भर्ती बोर्ड या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जारी किया जाता है। वर्तमान में जारी विज्ञापन किसी बाहरी संस्था की ओर से जारी किया गया है।